“दून पुलिस की बस सेवा ने शराबियों की बारात को थाने पहुंचाया, 90 लोगों के खिलाफ कार्रवाई”

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार देहरादून उत्तराखंड, 31 अगस्त। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पुलिस ने 90 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा और उन्हें थाने ले जाकर पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्रवाई की।पुलिस ने इन लोगों से कुल 22,500 रुपये का जुर्माना वसूला और उन्हें भविष्य में ऐसी गतिविधियों से बचने के लिए सख्त हिदायत दी। इसके अलावा, पुलिस ने 4 वाहनों को सीज किया जो शराब पीकर चलाए जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस ने यह अभियान चलाया है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है। पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान के दौरान पुलिस ने एक बस सेवा का भी उपयोग किया, जिसमें शराबियों को थाने ले जाया गया। पुलिस का यह अभियान शहर में शराब के दुरुपयोग को रोकने और सार्वजनिक स्थलों पर शांति बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।












