संविधान निर्माण कर डा.अंबेडकर ने समाज को नई दिशा दी- डॉ मनु शिवपुरी



पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 15 अप्रैल। भारत रत्न डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने अपने कार्यालय में डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर एक महान विद्वान एवं समाजसेवी थे। जिन्होंने संविधान का निर्माण कर भारत को एक नई दिशा प्रदान की। बाबा साहब अंबेडकर धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे और अनन्य कोटि के नेता थे। जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण कामना में उत्सर्ग कर दिया। राष्ट्र निर्माण में उनका अतुल्य योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने के लिए अपना योगदान प्रदान करना चाहिए। युवा समाज सेवी इंजीनियर अर्क शर्मा ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, इ।मानदारी और प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। उन्होंने सामाजिक असमानता को दूर करने के लिए दलितों के मानव अधिकार की प्रतिष्ठा हेतु अपना जीवन समर्पित किया। वास्तव में वह सामाजिक परिवर्तन के वाहक थे। चौधरी संजीव बालियान ने कहा कि डा.भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता लाने के लिए भरसक प्रयास किए और अपना संपूर्ण जीवन दलित उत्थान के लिए समर्पित किया। ऐसे महापुरुषों को समाज नमन करता है। जिन्होंने राष्ट्र निर्माण के लिए एक मजबूत संविधान का निर्माण किया और देश में फैली कुरीतियों का विरोध कर समाज को जागृत किया। राष्ट्रहित में उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्य सदैव लोगों का मार्गदर्शन करते रहेंगे। वरिष्ठ अधिवक्ता पुनीत कंसल ने कहा डॉक्टर अंबेडकर का स्पष्ट मत था कि शिक्षा से ही सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सकता है। प्रसिद्ध उद्योगपति कुमार ने कहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र के प्रति उनके बहुमूल्य और उल्लेखनीय योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। उनके विचार और आदर्श समानता पर आधारित समाज बनाने की दिशा में हमेशा देश का मार्गदर्शन करते रहेंगे।







