डा.मनु शिवपुरी बनी अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष


डा.मनु शिवपुरी बनी अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार, 21 अक्टूबर। डा.मनु शिवपुरी को अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की प्रदेश एवं इंजीनियर अर्क शर्मा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.मनु शिवपुरी ने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में संगठन का विस्तार करते हुए कार्यकारिणी गठित की जाएगी। उपभोक्ताओं को नवीन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान करने साथ स्कूलों में छात्र उपभोक्ता क्लब का गठन किया जाएगा। सचिव इंजीनियर अर्क शर्मा व चौधरी संजीव बालियान ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि दीपावाली की खरीददारी जागरूक होकर करें। खरीदी गयी प्रत्येक वस्तु का पक्का बिल एवं रसद अवश्य लें। भ्रामक विज्ञापनों के प्रभाव में ना आए। ज्वैलरी खरीदते समय उस पर हाल मार्किंग तथा आईएसओ मार्क अवश्य देखें। बैठक में चौधरी संजीव बालियान, तरुण शर्मा सीए मृणाली शर्मा, अधिवक्ता चेतन शर्मा, हर्षुल शर्मा, दिव्यांश शर्मा, रचित कुमार, रमा शंकर शर्मा आदि उपस्थित रहे।



