शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी लक्सर पुलिस की बड़ी कार्यवाही


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 20 अप्रैल।
पुलिस मुख्यालय द्वारा नशे में वाहन चलाना, ओवर स्पीड, गलत दिशा में वाहन चलाना, रैश ड्राइविंग, स्टंट ड्राइविंग, रैट्रो साईलेंसर, फ्रेशर हाँर्न के विरुद्व अभियान चालाया गया जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चैंकिंग हेतु पुलिस टीमें निकाली गयी थीं।
पुलिस टीमों द्वारा लक्सर क्षेत्र में देर रात तक चैकिंग के दौरान 04 व्यक्तियों को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर वाहन को सीज किया गया। चालको के लाइसेन्स निरस्तिकरण की कार्यवाही की गयी । गिरफ्तार व्यक्तियों का अन्तर्गत धारा 185 /207 एम0वी0एक्ट मे चालान किया गया। पकड़े गए व्यक्तियों के नाम
सोनित पुत्र रुपचन्द निवासी टाडा मेहतोली थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार । भीम सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी अकोढा कला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। शेखर कुमार पुत्र ब्रजमोहन निवासी कुटेशरा थाना चरथावल जनपद मु0नगर उ0प्र0। ओमवीर पुत्र शेर सिह निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार। साथ ही साथ पुलिस ने 81 पुलिस एक्ट में
10 व्यक्तियो के चालान की कार्यवाहीं की तथा 2500 रुपये का संयोजन शुल्क वसूला।
शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा मेहंगा। लक्सर पुलिस की देर रात तक चली वाहन चैकिंग में शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरुद्ध कार्यवाही। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 04 व्यक्तियों को लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहनों को किया सीज। चालकों के विरुद्व की जायेगी लाईसेन्स निरस्तिकरण की कार्यवाही।






