वीडियो:- श्यामपुर क्षेत्र में मिला युवक का अधजला शव
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार , 3 नवम्बर थाना श्यामपुर क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गयी । शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पुलिस को दिशा निर्देश दिए । शव की पहचान गोपाल पुत्र हरिशंकर निवासी संभल पूपी के रूप में हुई है । एसएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है । मृतक के परिजनों से भी जानकारी जुटायी जा रही है । पुलिस को मामले के खुलासे के निर्देश दे दिए गए हैं । घटना में जो भी लोग शामिल है । उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।