रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का फैमिली फेस्ट समारोह
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 30 जनवरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल का पहला फैमिली फेस्ट
समारोह। स्कूल का प्रथम फैमिली फेस्ट 28 जनवरी 2024 को स्कूल प्रांगण में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रथम समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्य रविंदर कौर ने कहा कि हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए उनका चहुंमुखी विकास करना है। कार्यक्रम मे मौजूद स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावको ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों और अभिभावकों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
प्रथम फैमिली फेस्ट समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। शुरुआत सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना से की गई। इसके साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्य अतिथियों के अलावा बच्चों के परिवार वालों ने भी समारोह में शामिल हुए। प्रथम फैमिली फेस्ट समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही बेहतरीन ढंग से मंच संचालन किया गया। सभी कक्षाओं के नन्हे . मुन्ने बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियो से सबका मन मोह लिया। बड़ी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गई प्रस्तुति उत्तराखंड के गीत गुलाबी शरारा को दर्शकों ने खूब पसंद किया व तालियां बजाकर उनकी सराहना की। मुख्य अतिथि ने दिया संदेश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य रविंद्र कौर ने कहा हमें बच्चों पर बिना दबाव बनाए, उनका चहुंमुखी विकास करना है।
बच्चे जो करना चाहते हैं उन्हें वह स्वयं करके सीखने दें। बच्चों में स्पर्धा की भावना पैदा करने से उनका बेसिक मानसिक विकास रुक जाता है। उन्होंने बच्चों को मोबाइल फोन से भी दूरी बनाए रखने को कहा। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य रविंदर कौर ने सबका आभार प्रकट किया।