नामी वारंटी महिला गिरफ्तार


हरिद्वार, 07 अगस्त । बहादराबाद थाना क्षेत्रांतर्गत आपराधिक गतिविधियों में लिप्त महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक महिला वारंटी पर थाना बहादराबाद में 16 मुकदमे दर्ज हैं। महिला माफिया के नाम से उषा उर्फ भूती कुख्यात है या महिला। गौरतलब है कि महिला अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है, जिसके कारण तीन बार महिला पर गुंडा एक्ट भी लग चुकी है। वहीं इस मामले में बहादराबाद थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि महिला उषा उर्फ भूती पत्नी बिरमपाल निवासी ग्राम शान्तरशाह बहादराबाद को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया। महिला को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।






