ऑपरेशन मर्यादा के तहत पांच पकड़े


ऑपरेशन मर्यादा के तहत पांच पकड़े हरिद्वार, 28 मई। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने एवं घाटों पर हुड़दंग करने के आरोप में हरियाणा के पांच यात्रीयों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी पिल्लू खेड़ा जिन्ह हरियाणा के रहने वाले हैं। वाहन चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में एचसीपी प्रमोद काला, कांस्टेबल प्रेमवल्लभ, विनोद व दीपक रावत शामिल रहे।




