जेल में बीमार हुए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल प्रशासन ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 16 फरवरी। खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग मामले में रोशनाबाद जेल में बंद पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की अचानक तबियत बिगड़ने पर शनिवार देर रात इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल हरिद्वार में भर्ती किया गया है। चैंपियन को दस्त और पेट संबंधी शिकायत होने के बाद उन्हें अस्पताल लाना पड़ा। जेल पुलिस की हिरासत में चैंपियन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चैंपियन को अस्पताल में भर्ती कराए जाने पर उनके परिजन और समर्थक भी अस्पताल पहुंचे हालांकि परिजनों ने मीडिया से दूरी बना कर रखी और किसी भी बारे में बात करने से मना कर दिया। फिलहाल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल के पीएमएस डा.विजयेश भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने पूर्व विधायक प्रणव चैंपियन का चेकअप किया है और आवश्यक जांच की सलाह दी है। जेल में बंद चैंपियन को शनिवार देर रात खूनी दस्त के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार सवेरे डॉक्टरों ने उनकी जांच की ओर अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ईसीजी, ब्लड की जांच कराई।






