सोशल मीडिया पर दोस्ती बाद में युवती से दुष्कर्म और ठगी नौकरी दिलाने की आड़ में बने शारीरिक संबंध


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतंत्र पत्रकार हरिद्वार, 14 मार्च। श्रीनगर की एक युवती ने श्रीनगर थाने में हरियाणा के पानीपत निवासी रोहित राठी की एफआईआर दर्ज़ की। श्रीनगर थाने टू जीरो फिर हरिद्वार पहुंचने पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। श्रीनगर की युवती ने एसएसपी पौड़ी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कुछ समय पहले हरिद्वार के औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में किसी ऑटोमोबाइल कंपनी में कार्य कर रही थी। तभी उसकी सोशल मीडिया पर रोहित राठी नाम के एक युवक से परिचय हुआ। परिचित युवक ने उस युवती को चंडीगढ़ लोक निर्माण विभाग में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। दोनों की मित्रता इतनी गहरी हो गई कि बात शादी करने तक आ गई युवती के अपने सोशल मीडिया मित्र के साथ शारीरिक संबंध बन गए। युवक को युवती ने गूगल पे के माध्यम से पैसे भेजने शुरू कर दिए। पीड़िता का यह भी कहना है कि उसके सोशल मीडिया मित्र ने उसके रिश्तेदारों से भी पैसे मांगने की कोशिश की। पीड़िता की मां ने हरिद्वार थाने में इस मामले की शिकायत की। लेकिन आरोपित की दहशत के चलते पीड़िता ने किसी भी तरह का बयान नहीं दिया। तथा मामला सुलझता देख उनके बीच समझौता हो गया। समझौते में तय शर्त के अनुसार सोशल मीडिया मित्र ने शादी करने और पैसे लौटाने सेमन कर दिया। घटनाक्रम हरिद्वार का होने के चलते श्रीनगर से जीरो एफआईआर सिडकुल थाने भेजी गई। थाना सिडकुल से फोन पर उपलब्ध पर्याप्त जानकारी के अनुसार रोहित राठी निवासी पानीपत हरियाणा के खिलाफ दुष्कर्म धोखाधड़ी और धमकी देने जैसी तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच चल रही है। शीघ्र अति शीघ्र पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।







