प्रकृति का पर्व है हरेला-श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज
1 min read

प्रकृति का पर्व है हरेला-श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज
हरिद्वार, 16 जुलाई। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हरेला प्रकृति का पर्व है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में पौधारोपण का विशेष महत्व है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने हरेला पर्व के उपलक्ष में शुक्रवार को एचआरडीए के सचिव डा.ललित नारायण मिश्र के साथ बिल्केश्वर महादेव मंदिर परिसर और आसपास के जंगल में औषधीय पौधों का रोपण किया। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकृति हमें अन्न-जल, धूप-छांव सब कुछ देती है, इसलिए सभी का कर्तव्य बनता है कि पौधारोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करें। एचआरडीए की पौधारोपण योजना की सराहना करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि प्राधिकरण के सचिव डा.ललित नारायण मिश्र पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। डा.ललित नारायण मिश्र ने श्रीमहंत रविंद्रपुरी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज कोरोना संकटकाल में हरिद्वार व उत्तराखंड वासियों के लिए देवदूत साबित हुए हैं। हरेला महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम के द्वारा 40 बेल और 5 बड़ के पौधे लगाए गए। साथ ही पौधों की सुरक्षा के लिए टी गार्ड भी लगाए गए जिससे पौधों की सुरक्षा बनी रहे। इस दौरान दिगंबर बलबीर पुरी, दिगंबर पुनीत पुरी, दिगंबर सुधीर पुरी, उद्यान अधिकारी ए.आर जोशी, एचआरडीए तहसीलदार मंजीत सिंह उपस्थित रहे।
फोटो नं.7-पौधारोपण करते श्रीमहंत रविन्द्रपुरी व अधिकारीगण





