शर्मनाक हरिद्वार : सात साल की मासूम से मकान मालिक ने किया दुष्कर्म
1 min read
हरिद्वार लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
नगर कोतवाली क्षेत्र में सात साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि एक दंपती किराये के मकान में रहते हैं। दंपती की सात साल की बेटी है। दंपती को काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर जाना होता है। बाहर जाते वक्त नाबालिग बेटी को भरोसे पर मकान मालिक के पास छोड़ देते थे, ताकि उसकी देखभाल हो सके।आरोप है कि मासूम पिछले कुछ दिनों से काफी डरी और सहमी रहने लगी। 20 नवंबर को उसकी मां ने डरने की वजह पूछी। मासूम ने मकान मालिक की हरकतें बताई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मासूम ने आरोप लगाया कि जब वो लोग घर पर नहीं होते हैं तो मकान मालिक उसके कमरे में आता है। उसके साथ गंदी हरकतें करता है। शिकायत करने पर माता-पिता को मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मासूम के पिता की तहरीर पर मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मासूम बच्ची का मेडिकल कराया जा रहा है। आरोपी मकान मालिक फरार है।