हरिद्वार पुलिस ने “नशा‑मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के तहत 5 लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 25 नवंबर। हरिद्वार – “नशा‑मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, वितरण एवं बिक्री पर निरंतर छापेमारी करने के आदेश दिए गए हैं। इस क्रम में, थाना खानपुर को विशेष रूप से चिन्हित क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण व प्रचलन को रोकने हेतु ड्रोन कैमरों सहित सतर्कता बरतने का निर्देश मिला था। 24 नवंबर 2025 की शाम, खानपुर पुलिस को मिली सटीक सूचना के आधार पर, पुरकाजी बार्डर के सीमावर्ती क्षेत्र में नियमित चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 5 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ हिरासत में लिया गया।आचरणकर्ता: बोबी पुत्र जगत सिंह, उम्र 48 वर्ष, निवासी ग्राम तुगलपुर, थाना खानपुर, जनपद हरिद्वार।बरामदगी: 5 लीटर अवैध कच्ची शराब।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इस कार्रवाई को “नशा‑मुक्त उत्तराखण्ड” अभियान की सफलता के रूप में देखा जा रहा है, और आगे भी इसी प्रकार की छापेमारी जारी रखने की बात कही गई है।यह घटना जनपद में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया का प्रमाण है, जिससे स्थानीय जनता में सुरक्षा एवं कानून के प्रति विश्वास बढ़ेगा।




