हरिद्वार पुलिस ने थाने में कराई हिस्ट्रीशीटरों की परेड
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 23 नवंबर। धर्मनगरी हरिद्वार में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लक्सर कोतवाली पुलिस ने कोतवाली में हिस्ट्रीशीटरों की परेड करायी। पुलिस ने विगत 20 वर्षों से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्री शीटर जो वृद्ध अथवा बीमार है, उनकी वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। लक्सर क्षेत्र राज्य विभाजन से पहले भी अपराध जगत में हमेशा सुर्खियां बटोरता रहा है। कोतवाली लक्सर परिसर में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी लक्सर ने कोतवाली क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों की परेड ली। इसमें थाना क्षेत्र के सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे। सभी से उनके द्वारा वर्तमान में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए कड़ी हिदायत दी। उन्होंने कहाकि किसी भी अपराध में उनकी सन्लिप्ता होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी व थाना क्षेत्र में जो भी कार्य कर रहे हैं उसका विवरण कोतवाली लक्सर को अवगत कराये जाने व अपनी उपस्थिति कोतवाली लक्सर में हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर में अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त विगत 20 वर्षाें से अपराध में संलिप्त न होने वाले ऐसे हिस्ट्रीशीटर जो वृद्ध अथवा बीमार चल रहे है, उनकी वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। परेड मे उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।