“हरिद्वार पुलिस ने दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट प्रकरण का किया खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार”


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
हरिद्वार, 31 अगस्त।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज लूट प्रकरण का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से लूटी गई चैन, अंगूठी, एक चाकू, 03 लाख रुपये नगदी, 03 अदद तमंचे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलिंग के काम में हुए नुकसान की भरपाई के लिए लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों ने अपने इसी नुकसान की भरपाई के लिए अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में अजीत पुत्र भंवर सिंह निवासी टिहरी विस्थापित गली नं0 4 नये पुल के पास कोतवाली रानीपुर हरिद्वार, सोमपाल उर्फ छोटू पुत्र जसवीर सिंह निवासी ग्राम साल्हाखेडी थाना तितावी जिला मुजफ्फरनगर, नरेश पुत्र बीर सिंह निवासी ग्राम सिकन्दरपुर ककौडी थाना बाबूगढ़ जिला हापुड़ और विवेक पुत्र मनोज कुमार निवासी ग्राम नागल थाना बड़ौत जिला बागपत को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस एक्ट और शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के आपराधिक इतिहास का भी पता लगाया है, जिसमें कई मामले शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में काम किया और घटना के अनावरण के लिए कई टीमें गठित की गईं। पुलिस ने 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अध्ययन किया और 100 से अधिक संदिग्धों का सत्यापन किया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी और उनके आपराधिक इतिहास को देखते हुए उन्हें समाज से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।












