“उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार हरिद्वार में प्रो बोनो अधिकार मित्रों को परिचय पत्र वितरित”


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 28 अगस्त। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार और जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, नरेंद्र दत्त के आदेशानुसार, दिनांक 27.8.2025 को ब्लॉक बहादराबाद और रुड़की के सभागार में प्रो बोनो अधिकार मित्रों को परिचय पत्र वितरित किए गए। ब्लॉक बहादराबाद के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिमरनजीत कौर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने प्रो बोनो अधिकार मित्रों को उनके परिचय पत्र वितरित किए। इस अवसर पर, उन्होंने कहा, “आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हम प्रो बोनो अधिकार मित्रों को उनके परिचय पत्र वितरित कर रहे हैं। ये अधिकार मित्र हमारे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।” सिमरनजीत कौर ने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले, चाहे वह किसी भी वर्ग या समुदाय का हो। प्रो बोनो अधिकार मित्र इस उद्देश्य को पूरा करने में हमारी मदद करेंगे।” कार्यक्रम में डीपीआरओ अतुल कुमार और एडीओ बिजेंद्र सैनी उपस्थित रहे। रुड़की ब्लॉक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रमन कुमार सैनी, डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल और अरविंद कुमार श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने प्रो बोनो अधिकार मित्रों को उनके परिचय पत्र वितरित किए। इस अवसर पर, उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के कार्यों के बारे में और निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त करने वाले पात्र व्यक्तियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान कराई।कार्यक्रम में रुड़की ब्लॉक के एबीडीओ मनोज कांबोज, एडीओ पंचायत जयवीर चौहान, लॉ इंटर्स आदि उपस्थित रहे।इन कार्यक्रमों का उद्देश्य प्रो बोनो अधिकार मित्रों को उनके कार्यों के प्रति जागरूक करना और उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान करना है। इससे वे अपने क्षेत्र में निशुल्क विधिक सहायता प्रदान करने में सक्षम हो सकेंगे और लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर सकेंगे।जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार, नरेंद्र दत्त ने कहा, “हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निरंतर प्रयासरत है कि हर व्यक्ति को न्याय मिले। प्रो बोनो अधिकार मित्र इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”इन कार्यक्रमों के माध्यम से, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार प्रो बोनो अधिकार मित्रों को सशक्त बनाने और उन्हें उनके कार्यों के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रहा है।














