निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार ने ईदगाह और मस्जिदों पर हेलीकाॅप्टर से बरसाए फूल
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 12 अप्रैल। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी खानपुर विधायक उमेश कुमार ने ईद उल फितर के पर्व के अवसर पर लोकसभा क्षेत्र की सभी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज के दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर सर्वधर्म और भाईचारे का पैगाम देते हुए नमाजियों का स्वागत किया। हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा करने के साथ उमेश कुमार की टीम ने ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा कर लौट रहे नमाजियों को मीठा शर्बत पिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी। उमेश कुमार के इस प्रयास की लोगों ने काफी सराहना की। युवाओं ने हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा के पलों को अपने मोबाइल में भी कैद किया। मंगलौर निवासी प्रो. तनवीर चिश्ती का कहना है उमेश कुमार जिले में भाई चारा कायम करने का काम कर रहे है रुड़की के मास्टर लाखवान का कहना है उमेश कुमार सद्भावना को बढ़ाने के लिए सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। दिनेश धीमान एडवोकेट ने कहा कि उमेश कुमार गरीब और अमीर सबको साथ लेकर चल रहे है। यही बात उन्हें अन्य नेताओं से अलग करती है।