नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हुआ आत्मनिर्भर : डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
1 min read

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हुआ आत्मनिर्भर : डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क। 23, अगस्त
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ा है। उनके नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भी बना है। कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में देश-विदेश से श्रद्धालुओं को वैश्विक मानकों के अनुरूप सुविधाएं दी जा रही हैं।
नगर पंचायत में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत चेक वितरण समारोह में डॉ. निशंक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। नगर में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत फल सब्जी की ठेली लगाने वाले 150 से अधिक लाभार्थियों को सांसद की ओर से 10-10 हजार रुपये के चेक बांटे गए। निशंक ने कहा कि भाजपा सरकार गरीबों और किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। किसानों की मदद के लिए प्रधानमंत्री योजना के तहत 6000 प्रति वर्ष प्रत्येक किसान को सम्मान निधि के तहत दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. निशंक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई हैं। गरीब, किसान और महिलाओं सहित आम जनमानस के लिए जो भी योजनाएं बन रही हैं, उन्हें धरातल पर पहुंचाना कार्यकर्ताओं की अहम जिम्मेदारी है। किसी भी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए।








