ज्वालापुर के व्यापारियों ने की हरजीत सिंह को मेयर पद के लिए टिकट देने की मांग
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 11 अगस्त। ज्वालापुर के व्यापारियों ने नगर निगम चुनाव में भाजपा की और से मेयर पद के लिए हरजीत सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है। व्यापारियों ने गुरुद्वारे में बैठक का आयोजन किया और हरिद्वार नगर निगम चुनाव पर चर्चा की। बैठक में व्यापारियों ने हरजीत सिंह को भाजपा के टिकट पर चुनाव लडा़ने पर सहमति जताई और भाजपा हाईकमान से हरजीत सिंह को टिकट देने की मांग की। हरिद्वार नगर निगम की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नगर निगम का हर वर्ग अपने हितों के अनुसार नगर निगम का मेयर बनाना चाहता है। ज्वालापुर के व्यापारियों का कहना है व्यापारी हितों की बात करने वाले व्यक्ति को ही चुनाव में समर्थन दिया जाएगा। वैसे तो हरिद्वार में कई लोग मेयर पद के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। लेकिन व्यापारियों ऐसा मेयर चाहिए जो जनता के साथ व्यापारियों की हितों की बात भी करता हो। व्यापारियों ने कहा कि ज्वालापुर के बाजारों में सबसे बड़ी समस्या बरसात के दिनों में होने वाले जलभराव की है। इसके अलावा एचआरडीए की मनमानी, साफ सफाई, बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थय जैसी तमाम समस्याएं हैं। जिनका आज तक समाधान नहीं हो पाया। बैठक में व्यापारियों ने भाजपा हाईकमान से मांग की है कि हरजीत सिंह जैसे होनहार नेता को ही मेयर पद का टिकट दिया जाए। इसके लिए व्यासपारी भाजपा हाईकमान से बात भी करेंगे और मजबूती से अपना पक्ष भी रखेंगे। वहीं हरजीत सिंह ने कहा कि भाजपा अनुशासि पार्टी है। पार्टी जिस किसी को भी टिकट देगी सब एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और अपने प्रत्याशी को भारी जीत भी दर्ज कराएंगे।