कनखल पुलिस ने तीन संदिग्ध दबोचे


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 20 मई । कनखल पुलिस के हत्थे चढ़े तीन युवकों के कब्जे से चाकू बरामद हुए है। वहीं एसओ नरेश राठौड़ ने जानकारी दी कि क्षेत्र में अलग अलग जगह से तीन युवकों को पकड़ा गया हैं। शाम 7:00 बजे तक खबर लिखे जाने तक कनखल थाने मे इन तीनों के खिलाफ पूर्व मे कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं था। उनके कब्जे से चाकू बरामद हुए। बताया कि युवक किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों के नाम संजीव साहू निवासी मोहल्ला मालियान ज्वालापुर, गौरव साहू निवासी नई मस्जिद के पीछे अहबाबनगर ज्वालापुर और विष्णु साहू निवासी मोहल्ला कड़च्छ विष्णुलोक कालोनी ज्वालापुर है। सभी का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया।









