कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर उदयेश्वर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक तरीके से मनाया शिक्षक दिवस
1 min read

कोरोना के नियमों को ध्यान में रखकर उदयेश्वर पब्लिक स्कूल ने हर्षोल्लास के साथ सांस्कृतिक तरीके से मनाया शिक्षक दिवस
5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर रविवार होने के कारण ज्वालापुर स्थित उदयेश्वर पब्लिक स्कूल में सोमवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के भूतपूर्व प्रधानाचार्य रोहिताश्व सिंह चौहान,बीएचईएल,ईएमबी के भूतपूर्व शिक्षा अधिकारी पी.के.शर्मा तथा विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 5 की भूतपूर्व शिक्षिका श्रीमति कौशल शर्मा अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक कमल शर्मा ने शिक्षक दिवस मनाने के कारण और जीवन में गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एन.के.पुंडीर ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के संबंध में छात्र-छात्राओं को जानकारी दी। प्रधानाचार्या आरती गौतम ने कहा कि गुरु शब्द दो अक्षरों से मिलकर बनता है। गु+रू, गु का अर्थ अंधकार जबकि रू का अर्थ प्रकाश होता है। इस प्रकार गुरु शब्द का अर्थ है अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने वाला अर्थात अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाला व्यक्ति गुरु होता है। दूसरे शब्दों में मानव के दुर्गुणों को दूर कर सन्मार्ग की ओर ले जाने वाले व्यक्ति को गुरु कहते हैं। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अपने अध्यापन काल से संबंधित संस्मरण सुनाकर छात्र-छात्राओं को जीवन में शिक्षा के महत्व के विषय में बताया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ तथा सीमित संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।














