पूर्व सीएम सलाहकार की पत्नी पर 200 करोड़ मनी लांड्रिंग पर खानपुर विधायक उमेश कुमार का हमला
1 min read

पूर्व सीएम सलाहकार की पत्नी पर 200 करोड़ मनी लांड्रिंग पर खानपुर विधायक का हमला
राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के एक सलाहकार की पत्नी पर एक कंपनी की आड़ में 200 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का मामला अब तेज रफ्तार के साथ तूल पकड़ चुका है दरअसल हरिद्वार जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक और उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राज्य सरकार और सरकारी सिस्टम पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर दिया है जानकारी के मुताबिक दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार की पत्नी पर एक कंपनी खोलकर 50 हज़ार लोगों की FD और RD की आड़ में काले धन को सफेद धन में परिवर्तित करने का आरोप लग रहा है और मामला भी थोड़ा बहुत नहीं बल्कि 200 करोड रुपए की मनी मनी लॉन्ड्रिंग का बताया जा रहा है जिस पर खानपुर विधायक उमेश शर्मा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट के मुताबिक सरकार को मजबूरी में अब ED यानी प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराने के आदेश भी दिए जा चुके हैं।






