लक्सर कोतवाली पुलिस ने किया युवक के अपहरण के मामले का पर्दाफाश
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार
विपक्षियों को फंसाने के लिए युवक ने भाई और भांजे के साथ मिलकर रची थी साजिश। हरिद्वार , 26 मई । युवक के अपहरण के मामले का पर्दाफाश करते लक्सर कोतवाली पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद कर लिया । युवक ने ही पुरानी रंजिश के तहत गांव के कुछ लोगों को झूठे मुकदो में फंसाने के लिए भाई और भांज के साथ मिलकर अपने अपहरण साजिश रची थी । पुलिस ने कथिततौर पर अपहृत किए गए युवक , उसके भाई और भांजे पर अपहरण और फायरिंग की गलत सूचना देने पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रतापपुर निवासी कुलदीप ने लक्सर कोतवाली में तहरीर देकर गांव के ही दिनेश , अरविन्द , चांदवीर , गुड्डू , भोला व मंगलू पर उसके भाई मोहित उर्फ टीनू के साथ मारपीट कर उसका अपरहण करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल व सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद घटना से संबंधित लोगों के मोबाइल फोन की लोकेशन की जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हुई । जिस युवक मोहित के अपहरण का आरोप लगाया गया था उसकी व उसके भांजे की लोकेशन एक ही स्थान पायी गयी । इसके बाद पुलिस ने मोहित को उसके भांजे दर्शन के जियापोता स्थित घर से सकुशल बरामद कर लिया । पूछताछ में मोहित ने बताया कि घटना वाली रात उसका चांदवीर व गुहू के साथ जेसीबी मशीन के शीशे टूटने को लेकर उसने अपने भाई कुलदीप व भांजे दर्शन के साथ मिलकर विपक्षियों को फंसाने की योजना बनाई और दर्शन के साथ उसकी गाड़ी में बैठकर जियापोता चला गया । उसके भाई कुलदीप ने अपहरण का मुकद्मा दर्ज करा दिया और गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया । एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पूछताछ व जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर अपहरण व फायरिंग की सूचना झूठी पायी गयी है । कुलदीप मोहित व दर्शन का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान करते हुये नियमानुसार विधिक कार्यवाही का जा रही है ।