प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी जारी रही ग्राम प्रधान की छबील तपती गर्मी में राहगीरों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए- मोहित चौहान
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 2 जून। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व सुल्तानपुर मजरी ग्राम प्रधान मोहित चौहान के नेतृत्व मे इस वर्ष भी राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरित किया जा रहा है। प्रधान मोहित चौहान ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए बहादराबाद बैरियर नंबर 6 के समीप छबील लगाने का निर्णय लिया गया। छबील के माध्यम से राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर तपती गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। मोहित चौहान ने बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग छबील का लाभ उठाकर राहत महसूस कर रहे हैं। इस कार्य में उनकी टीम के सभी सम्मानित सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी राहगीरों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। चंद्रहास चौहान, दीपक शर्मा, कमल त्यागी ने बताया की तेज गर्मी को देखते हुए छबील को निंरतर चलाया जाएगा। हिमांशु चौहान, श्रवण शर्मा, बबलू, अमर, राम मिश्रा, हेमंत चौधरी, अनुज सैनी ने शरबत वितरण में सहयोग किया।