कोतवाली लक्सर में शराब तस्कर गिरफ्तार, 05 लीटर कच्ची शराब बरामद


पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 29 जून। कोतवाली लक्सर पुलिस टीमों ने ऑपरेशन लगाम के तहत लक्सर क्षेत्र से एक शराब तस्कर को अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा। आरोपी राजेंद्र पुत्र विरम सिंह निवासी पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर के विरुद्ध कोतवाली लक्सर पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। पुलिस की कार्रवाई पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 05 लीटर कच्ची शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपी को सजा दिलाने के लिए न्यायालय में पेश करेगी। ऑपरेशन लगाम कोतवाली लक्सर पुलिस की यह कार्रवाई ऑपरेशन लगाम के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना है। पुलिस इस तरह के अभियानों के माध्यम से क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रयासरत है।









