मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई जा रही एक लाख की शराब की बरामद, दो दबोचे
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 16 दिसंबर। आगामी निकाय चुनाव में बेचने के लिए समय से पहले स्टॉक करने के लिए कार से लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने कार से साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया हैं । पुलिस का ‘ ड्रग फ्री देवभूमि ‘ अभियान देवभूमि ड्रग्स फ्री मिशन 2025 को सार्थक बनाने और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस लगातार नशा तस्करो की कमर तोड़ रही हैं। जी हां उत्तराखंड में इस समय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। सभी भावी प्रत्याशी अपने-अपने नेताओं के आगे परिक्रमा लगा रहे हैं। वहीं चुनाव को प्रभावित करने के लिए शराब की मांग भी खास चर्चाओं में रहती है। वहीं इस कड़ी में धर्मानगरी हरिद्वार में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार सटीक खरा उतर रहे हैं।इससे पहले गंगवार ज्वालापुर कोतवाली की रेल चौकी थाना कनखल की जगजीतपुर चौकी में शराब माफियाओं पर नकेल कस चुके हैं। इसी कड़ी में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान कर रही थी । इसी दौरान पुलिस ने 10 कार रोका और चेक किया तो उसमें करीब एक लाख रुपए की 20 पेटी अवैध देशी शराब की पेटियां बरामद हुई। सख्ती सेपूछताछ करने पर शराब तस्करों ने अपना नाम विशाल निवासी सड़ोली थाना झबरेड़ा और राहुल निवासी रण देवी थाना नकुड जिला सहारनपुर बताया। शराब तस्करों ने बताया कि आगमी निकाय चुनाव के समय बेचने के लिए शराब को स्टॉक के लिए लाया जा रहा था। पुलिस ने दोनो शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया है। पुलिस टीम में चौकी शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार , कांस्टेबल अंकित कुमार , बलवंत सिंह , अवनेश राणा , चंदन सिंह चौहान शामिल रहे।