May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

निर्धारित समय पर ही संपन्न होगा महाकुंभ मेला-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी

1 min read

HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
निर्धारित समय पर ही संपन्न होगा महाकुंभ मेला-श्रीमहंत नरेंद्र गिरी
हरिद्वार, 18 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि महाकुंभ मेला निर्धारित समय पर ही संपन्न होगा। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन, श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी तथा श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के संतों से विचार विमर्श के उपरांत अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि महाकुंभ मेला सनातन परंपरांओं का केंद्र बिन्दु है। अगले वर्ष आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला अपने निर्धारित समय पर पंरपरांगत तरीके से सकुशल संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि जो लोग महाकुंभ मेले के आयोजन को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को परंपरांओं की सही जानकारी नहीं है। कुंभ मेला शुरू होने में अभी समय शेष है। ईश्वर की कृपा से कोरोना जल्द समाप्त होगा और कुंभ आयोजन की तैयारियों को गति मिलेगी। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान हरकी पैड़ी बहने वाली जलधारा को स्कैप चैनल घोषित किए जाने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने इस संबंध में संतों के समक्ष माफी मांग कर स्वयं ही सिद्ध कर दिया है कि हरकी पैड़ी पर बहने वाली जलधारा गंगा है। उन्होंने कहा कि आदि अनादि काल से कुंभ मेले के दौरान होने वाले संतों के शाही स्नान हरकी पैड़ी पर ही होते आए हैं। अगले महाकुंभ में भी यह परंपरा जारी रहेगी और सभी अखाड़े हरकी पैड़ी पर ही शाही स्नान करेंगे। कुंभ कार्यो पर श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि राज्य सरकार को सभी कार्य तेजी से पूरे कराने चाहिए। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जिला अधिकारियों को किसानों को यूरिया खाद उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित करें। जिससे किसान फसलों की उन्नत पैदावार कर सकें। संत महापुरूष किसानों के हितों में सदैव ही अपना सहयोग देते चले आ रहे हैं। बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण पर उन्होंने कहा कि जो पक्के निर्माण हैं उनका ध्वस्तीकरण नहीं किया जाएगा। जो लोग अब मेला क्षेत्र की भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। उन पर प्रशासन कार्रवाई करे। लाॅकडाउन के दौरान श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज की सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि संतों का कार्य ही सेवा करना है। श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने सेवा कार्यों की जो मिसाल कायम की है। उससे सभी को प्रेरणा मिली है। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्रीमहंत ज्ञानदेव ंिसंह महाराज ने अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज से कुंभ मेला आयोजन पर चर्चा करते हुए कहा कि महाकुंभ 2021 में ही संपन्न होगा। परंपरांओं को बदला नहीं जा सकता है। आदि अनादि काल से शास्त्र सम्मत तरीके से कुंभ स्नान संपन्न होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों को कोरोना संक्रमण को लेकर उपाय करने चाहिए। कोरोना के प्रति प्रत्येक नागरिक जागरूक बनकर इस जंग में अपना सहयोग प्रदान करे। निर्मल अखाड़े के सचिव महंत देवेंद्र सिंह शास्त्री महाराज ने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ आयोजन को लेकर जो फैसला किया है, वह सभी तेरह अखाड़ों को मान्य है। कुंभ मेला अपने निर्धारित समय पर परंपरांगत रूप से सकुशल संपन्न होगा। इस दौरान महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्रपुरी, मुखिया महंत भगतराम महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी, श्रीमहंत महेश्वरदास, श्रीमहंत दुर्गादास, श्रीमहंत रघुमुनि, महंत प्रेमदास, महंत निर्मलदास, महंत जसविन्दर सिंह, महंत अमनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

बहुत जल्द शुरू हो रहा है हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.