भेल एसबीआई में मैनेजर की दबंगई: जूनियर को टार्चर, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती
1 min read
Exif_JPEG_420

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 11 जुलाई। हरिद्वार के भेल स्थित एसबीआई रिजनल ऑफिस-5 में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां के रीजनल मैनेजर पर अपने जूनियर डिप्टी मैनेजर अमित कुमार का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। आरोप है कि मैनेजर ने अमित कुमार को साढ़े 10 बजे अपने कार्यालय में बुलाया और किसी काम को लेकर उन्हें टार्चर करना शुरू कर दिया। इस टार्चर के कारण अमित कुमार को सीने में दर्द हुआ और उन्हें तत्काल सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक बताया। बाद में अमित कुमार को मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया। आपको बता दें की अमित कुमार को पहले भी अटैक की समस्या रह चुकीं हैं। उनके स्वास्थ्य के बारे में लगभग उनकी शाखा में कार्य करने वाले सभी व्यक्ति जानते थे। ऐसे में सबसे बड़े आरोप एसबीआई के वरिष्ठ मैनेजर राजेश शाह के ऊपर उठ रहे हैं। राजेश शाह का व्यवहार आज अमित कुमार के जीवन के साथ जुड़ा हुआ हैं। राजेश शाह की खिलाफत उनके कनिष्ठ सहकर्मी भी नहीं कर पा रहें हैं।अमित कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। एसबीआई के अन्य स्टाफ में मैनेजर के प्रति आक्रोश व्याप्त है और वे अमित कुमार के स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस घटना से एसबीआई के कार्यालय में हड़कंप मच गया है और मामले की जांच की जा रही है। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है और दोषी पाए जाने पर रीजनल मैनेजर के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिवत कार्यवाही की जाती हैं या बड़े कद के आगे इस प्रकरण को दबा दिया जायेगा।
भेल एसबीआई में मैनेजर की दबंगई: जूनियर को टार्चर, हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती हरिद्वार में एसबीआई मैनेजर का कारनामा: जूनियर का उत्पीड़न करना पड़ा महंगा, अस्पताल में भर्ती एसबीआई रीजनल मैनेजर की करतूत आई सामने: अमित कुमार को मानसिक उत्पीड़न से हार्ट अटैक, स्टाफ में आक्रोश

SBI Regional Manager Accused of Mental Harassment, Junior Suffers Heart Attack. A shocking incident has come to light in SBI Regional Office-5 in Haridwar, where the Regional Manager has been accused of mentally harassing his junior deputy manager, Amit Kumar. The alleged harassment led to Amit Kumar suffering a heart attack, and he was admitted to City Hospital and later referred to Max Hospital. The matter is being investigated, and it’s yet to be seen what action will be taken against the Regional Manager.








