मनु मन की आवाज फाउंडेशन ट्रस्ट ने आपदा पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 8 अगस्त। मनु मन की आवाज फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने उत्तराखण्ड, टिहरी के आपदाग्रस्त क्षेत्र में पहुँचकर कम्बल, साड़ी, बर्तन सूट, पैन्ट, शर्ट सहित दैनिक उपभोग की वस्तुएँ वितरित की।”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने बताया प्रथम चरण में संस्था के प्रमुख सदस्यों ने”आपदा शिविर में सामग्री वितरित की। सभी सम्मानित सदस्य समाज सेवी मे सदैव तत्पर रहते हैं। मनु शिवपुरी ने कहा कि शीघ्र ही उत्तराखण्ड के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर मनु मन की आवाज संस्था के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आपदाग्रस्त ग्रामीण भाई-बहनों के पुनर्वास हेतु त्वरित कार्रवाही करने का आग्रह किया जाएगा।