बाल गृह के बच्चों के साथ मनु मन की आवाज फाउंडेशन का संवाद, बच्चों को सिखाए गए जीवन के महत्वपूर्ण कौशल
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 9 जून। बाल गृह में डॉ मनु शिवपुरी और टीम का आगमन, बच्चों के साथ बिताया समय हरिद्वार के एक बाल गृह में डॉ मनु शिवपुरी, ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और फाउंडर प्रेसिडेंट मनु मन की आवाज फाउंडेशन, अपने समूह के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बाल गृह के बच्चों के साथ समय व्यतीत किया और उनके साथ बातचीत की।बच्चों को सिखाए टाइम मैनेजमेंट और मेडिटेशन के नियमडॉ मनु शिवपुरी ने बच्चों को टाइम मैनेजमेंट के बारे में बताया और उन्हें अपने कार्यों को मनोरंजक रूप में करने के तरीके सुझाए। उन्होंने कहा कि इस आयु में बच्चे कई बातें अपने मन में छुपाए रखते हैं, जिस कारण उन्हें मानसिक तनाव हो सकता है। इसलिए, उनका प्रयास है कि समय-समय पर बच्चों से मिलते रहें और उन्हें सुखद भविष्य के लिए मोटिवेट करें।टीम सदस्यों ने भी बच्चों के साथ बिताया समयडॉ मनु के टीम सदस्यों, सनी मल्होत्रा, नैयनसी मल्होत्रा, मनीषा शर्मा, मनीषा शर्मा, परिधि शर्मा, बादल अरोड़ा और एडवोकेट अर्क शर्मा ने भी बच्चों के साथ कई घंटे बिताए। सनी मल्होत्रा ने बच्चों को अच्छे कार्य करने हेतु प्रेरित किया, जबकि नैयनसी मल्होत्रा ने उन्हें टाइम टेबल बनाने के लिए प्रेरित किया।बच्चों को वितरित किए गए उपहारसमूह की ओर से सभी बच्चों को कपड़े, स्टेशनरी, फुटबॉल और अल्पाहार वितरित किए गए। सभी बच्चे बहुत प्रसन्न हुए। संस्कार शाला में बाल गृह की अधीक्षिका और विपिन कुमार जी एवं बाल गृह के सम्मानित अध्यापक भी उपस्थित रहे।डॉ मनु शिवपुरी का धन्यवादडॉ मनु शिवपुरी ने अनीता गोयल जी, नविता गोयल जी, संजीव बालियान जी और नीतीश रेहान जी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही वे बालकों के साथ समय और अच्छे संस्कारों को बांटने समय-समय पर आते रहेंगे और बालकों को उनके सुंदर भविष्य बनाने हेतु कार्य करते रहेंगे।
Manu Mann Ki Awaaz Foundation interacted with the children of Bal Grih, taught important life skills to the children Dr. Manu Shivpuri and team celebrated the festival with the children of Bal Grih, shared values and happiness””Manu Mann Ki Awaaz Foundation interacted with the children of Bal Grih, taught self-confidence and positive thinking”











