धर्मनगरी हरिद्वार में मनु शिवपुरी की टीम की हो रही तारीफ, ठंड में आवारा घूमते मवेशियों के लिए लगातार कर रही काम
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 30 दिसम्बर। जहां एक तरफ बढ़ती ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा हैं।सब लोग नव वर्ष की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी और धर्मानगर हरिद्वार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी लगातार काफी वर्षों से निरंतर समाज सेवा कर रही है। चाहें शिक्षा से संबंधित हो चिकित्सा से संबंधित हो कानून से संबंधित हो या मुद्दा पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा को शुद्ध रखने का हो। डॉ मनु शिवपुरी के सुझाव को उत्तराखंड के मुख्यमंत्रीपुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार के लोकसभा सांसद तथा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री या स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोशल मीडिया से साझा करते हैं। हरिद्वार शहर के लोग डॉ मनु शिवपुरी को देश की राजनीति में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को संभालते हुए देखना चाहते हैं। मनु शिवपुरी के हजारों ऐसे कार्य हैं। जिनके ऊपरहजारों मीडिया अनगिनत आर्टिकल लिख चुकी है।कोरोना कल में जहां पूरी दुनिया अपने घरों में कैद हो चुकी थीउस समय भी डॉ मनु शिवपुरीने पूरे उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में लाखों लोगों की मदद की थी। स्वयं के खर्चों से बिना किसी सरकारी या गैर सरकारी से सहयोग लिए।वहीं अब समाज सेवा की इस कड़ी में जहां मौसम में कुछ दिनों से परिवर्तन दिखाई दे रहा है। कड़कड़ाती सर्दी से गाय, बछड़ों और बैलों को बचाने के लिए हरिद्वार मे मनु शिवपुरी की टीम सड़कों पर उतर कर शहर में आवारा घूमने वाले मवेशियों को तलाश कर रहे हैं। टीम द्वारा मवेशियों को गर्म जूट से निर्मित बोरो से बनाए गए वस्त्रों को पहनाया जा रहा है तथा उनके खाने के लिए हरा चारा चोकरकी निरंतर व्यवस्था कर रहे हैं। हरिद्वार से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डॉ मनु शिवपुरी के नेतृत्व मे उनकी टीम हरिद्वार की कृष्ण कृपा काम धेनु गौशाला पहुंची हैं। गौशाला में मौजूद गाय, बछड़ों और बैलों के लिए खाद्य सामग्री का दान गौशाला के कर्मचारियों को किया गया। अनेक गायों को कार्यकर्ताओं ने सर्दी से बचाने के लिए विशेष रूप से यथासंभव सामग्री देने का आश्वासन दिया और गाय बछड़ों को दूलार भी किया। जिले हरिद्वार के सभी नागरिक मनु शिवपुरी पुरी की इस पहल से बेहद खुश हैं। शहर वासियों ने मनु शिवपुरी के गौसेवा के प्रयास की प्रशंसा की गई है।मनु मन की आवाज संस्था की संस्थापक मनु शिवपुरी ने बताया की हमारी युवाओं की एक टीम है जो लगातार सेवा कार्य किया करती है। निर्धन बच्चों को बीतों कुछ समय पूर्व जरूरी शिक्षण सामग्री और भिक्षावृति करने वाली महिलाओं को भी स्वरोजगार से जुड़ने के लिएमोदी सरकार की योजनाओं के बारे मे स्विफ्ट जानकारी देकर प्रोत्साहित किया गया है।जिले भर में हो रही तारीफगौशाल में खाद्य सामग्री का वितरण करते सहयोगी मधुर मोहन शर्मा , संजीव बालियान, अनिल भारतीय , नीतिश रेहान , नमिता गोयल, अनिता गोयल , मनीषा शर्मा, नयनसी मल्होत्रा, अधिवक्ता अर्क शर्मा, सीए मृणाली शर्मा,आईटी इंजीनियर अर्थ शर्म आदि सम्मानित सदस्यों की टीम उपस्थित रहती है। हम सभी सदस्यों द्वारा लगातार अभी ठंड से ठिठुर रहे मवेशियों के जीवन यापन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। जो लगातार जारी है मनु शिवपुरी की इस पहल से जिले भर के और भी समाज सेवी अब सक्रिय दिखाई देने लगेंगे।जहां जहां गौशाला हैं वहां वहां पहुंचकर युवा ठंड में मवेशियों को हर संभव सहयोग करेंगे।मनु शिवपुरी की पहल से जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि भी बहुत ही खुश हैं। तैयार की समाजसेवियो की टीम के बारे मे मनु शिवपुरी ने बताया कि मैंएक समाज सेवा कार्यक्रम में प्रतिभा करके घर जा रहा थी तो रास्ते में रोड़ पर मावेशी बैठे थे, जो ठंड में भूखे थे। तो मुझे अच्छा नहीं लगा इसलिए मैं घर पहुचकर अपनी टीम के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर गौशाला में खाद्य सामग्री का सामान लेकर पहुंच गए। फिर मेरा सकंल्प था मुझे ठंड से जिलेभर की मावेशी को बचाना है। मेरे साथ मेहनती लोगों की टीम तैयार हुई और जहां-जहां मवेशियों ठंड में खड़े देखते हैं उन्हें हमारी टीम पहुंचकर यथासंभव सहयोग करती है।सेवा भाव ही एक मात्र हमारा उद्देश्य है।