मेयर अनिता शर्मा ने एमएनए को दिए दो दिन में बजट प्रस्तुत करने के निर्देश
1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 20 मई। मेयर अनिता शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट तैयार कर प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य नगर आयुक्त को स्पष्टीकरण देने व बजट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य नगर आयुक्त को लिखे पत्र में मेयर ने 22 मई तक बजट प्रस्तुत नहीं किए जाने पर विभागीय कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। मेयर अनिता शर्मा ने कहा है कि बजट तैयार कर प्रस्तुत नहीं किए जाने से बजट बैठक नहीं बुलायी जा सकी है। बजट बैठक नहीं बुलाए जाने को लेकर पार्षदों द्वारा उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। पत्र की प्रति सचिव शहरी विकास विभाग व निदेशक, शहरी विकास निदेशालय को भेजी गयी है।






