May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

मेयर ने मेला अधिकारी को सौंपे निर्माण कार्यों के प्रस्ताव

1 min read

HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
मेयर ने मेला अधिकारी को सौंपे निर्माण कार्यों के प्रस्ताव
हरिद्वार, 20 जून। शहर में जनहित के कार्यो और कनखल क्षेत्र में पुलिया निर्माण के लिए मेयर अनिता शर्मा ने मेलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मेयर ने एचआरडीए कार्यालय पर मेलाधिकारी दीपक रावत को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग सही कार्य नहीं कर रहा। जहां आबादी क्षेत्र है वहां पर पुलिया निर्माण होना चाहिए। लेकिन विभाग ऐसी जगह पर निर्माण कार्य कर रहा जहां कोई आबादी नहीं है। उन्होंने बताया कि कनखल के हनुमान गढ़ी, जगजीतपुर और दक्ष मंदिर के पास पुलिया चैड़ीकरण होना चाहिए। पुलिया चैड़ीकरण नहीं होने के कारण लोगो को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हनुमान गढ़ी वाली पुलिया हाइवे से लिंक है। जिस पर सारा दिन हजारो वाहन चलते हैं। लोगो की परेशानियों को देखते हुए पुलिया चैड़ीकरण का कार्य आवश्यक है। कई बार इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को भी पत्र लिखा गया। लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। बार बार निरीक्षण आदि के लिए भी बुलाया गया लेकिन अधिकारी नहीं आये। शहर के बाजार और मुख्य मार्ग में शौचालयों का भी निर्माण किया जाए। भगत सिंह चैक से चंद्राचार्य चैक होते हुए सीधे गंग नहर तक नाला लाया जाए। जिससे जनता को जलभराव से निजात मिले। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिवमूर्ति का सौन्दर्यकरण किया जाए। इस समय कुम्भ के कार्य हो रहे हैं। ऐसे में पुलिया चैड़ीकरण के कार्य भी होने चाहिए। जनहित के कार्य नहीं होने पर मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पार्षद राजीव भार्गव, पूर्व सभासद अशोक शर्मा भी उपस्थित रहे।

मेला अधिकारी को ज्ञापन देती मेयर अनिता शर्मा
हरिद्वार शहर की प्रमुख खबरें
बहुत जल्द शुरू हो रहा है हरिद्वार शहर का अपना धार्मिक चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.