June 1, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

विधायक आदेश चौहान ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास

1 min read

विधायक आदेश चौहान ने किया पेयजल योजना का शिलान्यास योजना से हजारों परिवारों को मिलेगी जल संकट से निजात-आदेश चौहान हरिद्वार, 5 अगस्त। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने विकासखंड बहादराबाद मेगा ग्रीन, आनंद विहार, विश्वकर्मा कॉलोनी, ड्रीम सिटी व वसुंधरा एनक्लेव में पेयजल योजना का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। इस योजना का लाभ नई विकसित कॉलोनियों के क्षेत्रवासियों को मिलेगा। सिडकुल का निकटवर्ती क्षेत्र होने के कारण इस क्षेत्र में बड़ी संख्या मे नई कॉलोनियों का विकास हुआ है। जहां पेयजल की समस्या मुख्य समस्याओं में से एक है। योजना के अंतर्गत ओवरहैड टैंक व ट्यूबवेल के निर्माण सहित नई पेयजल लाइन डालने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा जनता की मूल समस्याओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। पेयजल योजना से क्षेत्र में हजारों परिवारों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर घर को शुद्ध पानी मिले। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत हर घर पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पेयजल योजना क्षेत्र के परिवारों के स्वास्थ्य एवं विकास को नया आयाम देगी। इस अवसर पर पेयजल निगम के आरआर शर्मा, सत्येंद्र चौहान, सुधांशु कुमार, राम कुमार, अतुल मेहरा सहित बड़ी की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.