May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

विधायक रवि बहादुर ने दी रजमान की बधाईमजहबी एकता देश की ताकत-रवि बहादुर

1 min read

विधायक रवि बहादुर ने दी रजमान की बधाईमजहबी एकता देश की ताकत-रवि बहादुर हरिद्वार, 23 अप्रैल। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने सभी को रमजान की बधाई देते हुए देश में अमनचैन व आपसी सौहार्द की कामना की। ग्राम गढ़मीरपुर में पूर्व बीडीसी सदस्य नसीम अहमद के आवास पर आयोजित रोजा इफ्तारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक रवि बहादुर ने रमजान की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मजहबी एकता देश की ताकत है। जब सभी धर्म समुदाय के लोग आपस में मिलकर त्यौहार मनाते हैं तो देश की एकता मजबूत होती है और आपसी भाईचारा बढ़ता है। उन्होंने कहा कि कुछ अलगाववादी ताकत जिले में सौहार्द के वातावरण को खराब करने का कार्य कर रही हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व बीडीसी सदस्य नसीम अहमद ने कहा कि आपसी भाईचारे को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। माहौल खराब करने वाला किसी भी धर्म समुदाय का हो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इस अवसर पर शमीम अहमद, रिजवान राव, सुहैल, नफीस अहमद, महबूब आलम, तनवीर कुरैशी, मनव्वर हसन, महरूफ सलमानी, जुनैद राणा, राव मौज्जम, शुभम बर्मन आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.