May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

मिसेज इंडिया सेकेंड रनरअप श्वेता सिंह का किया भव्य स्वागत

मिसेज इंडिया सेकेंड रनरअप श्वेता सिंह का किया भव्य स्वागत हरिद्वार, 17 जुलाई। मिसेज इंडिया फिनेस सेकेंड रनरअप और मिसेज उत्तराखंड रह चुकी श्वेता सिंह का धनौरी के हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज में भव्य स्वागत किया गया। काॅलेज परिसर में आयोजित सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए श्वेता सिंह ने कहा कि उनकी तीनों बेटियां उनके लिए प्रेरणास्रोत बनी हैं। बेटियों की प्रेरणा के बाद ही उन्होंने खुद के लिए समय निकाला और खुद को नेशनल स्तर की प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। बालिकाओं को समझना चाहिए कि वे किसी भी स्तर पर बालकों से कम नहीं हैं। बाल कल्याण समिति हरिद्वार की अध्यक्ष अंजना सैनी ने कहा कि श्वेता सिंह नारी सशक्तिकरण की प्रतीक हैं। घाड़ जैसे अति पिछड़े क्षेत्र से उठकर नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना कम महत्वपूर्ण नहीं है। हरिओम सरस्वती पीजी काॅलेज प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष सुमन देवी ने कहा कि भारतीय महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। श्वेता सिंह ने मिसेज इंडिया जैसी प्रतियोगिता में भाग लेकर साबित किया है कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए उम्र कभी भी बाधा नहीं बन सकती है। महिलाओं को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए हरसंभव प्रयत्न करना चाहिए। असिस्टेंट प्रोफेसर डा.अंजू शर्मा ने कहा कि श्वेता सिंह क्षेत्र की बालिकाओं के लिए रोड माॅडल बन चुकी हैं। कार्यक्रम को प्राचार्य डा.आदित्य गौतम, मुनेश सैनी, सलोचना देवी आदि ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन डा.अरूणिमा पांडेय ने किया। कार्यक्रम के मध्य काॅलेज प्रबन्ध समिति की ओर से चुनरी ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर श्वेता सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर हर्ष सैनी, डा. अंकित कुमार, डा.आदित्य सैनी, राकेश चौधरी, मांगेराम चौहान , डा.ज्योति जोशी, निशा चौहान , स्वाति चौहान, मीनू सैनी, विक्रम सिंह, आशीष सैनी, नितिन सैनी, गायत्री सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.