हरिद्वार के विकास में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान- डॉ मनु शिवपुरी
1 min read

हरिद्वार के विकास में मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान- डॉ मनु शिवपुरी हरिद्वार, 12 अक्टूबर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व केंद्रीय रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर डॉ मनु शिवपुरी ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि देश में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बाद मुलायम सिंह यादव को नेताजी के नाम से पुकारा जाता था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का अहम योगदान है। यूपी के मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए मुलायम सिंह यादव ने हरिद्वार में कलेक्ट्रेट भवन, विकास भवन व जिला न्यायालय की स्थापना की। इसके अलावा संस्कृत अध्यापकों का वेतन पीडीएफ में जोड़ने के साथ उन्हें पेंशन देने के साथ हिन्दी व उर्दू शिक्षा के विकास में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुलायम सिंह यादव किसानों, पिछड़ों, वंचितों और गरीबों के नेता थे। डॉ मनु शिवपुरी ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह यादव के प्रयासों से ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ। उत्तराखंड राज्य निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के दोनों सदनों से प्रस्ताव पास करके केंद्र सरकार को भेजा गया था। महान व्यक्तित्व के धनी तथा समाजवाद एवं राजनीति के योद्धा मुलायम सिंह यादव के निधन से देश की राजनीति में जो रिक्तता आयी है। उसे कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा। देश व प्रदेश के विकास में उनका योगदान सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा।




