नया भारत मोदी की गारंटी का भारत -सांसद निशंक
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार देहरादून, 4 जनवरी।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में पिछले साढ़े नौ साल में जो परिवर्तन देखने को मिला है वह विश्वास का परिवर्तन है।यह नया भारत प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी का भारत है। यह नया भारत बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ हर नागरिक को देने की गारंटी देता है और यही प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। देश के अंदर परिवर्तन विश्वास का परिवर्तनसांसद निशंक ने कहा कि देश के अंदर यह परिवर्तन विश्वास का परिवर्तन है यह नया भारत मोदी की गारंटी का है मेरा सबसे अनुरोध है कि इस विश्वास को आगे बढ़ाएं। हम 2047 में भारत को विकसित भारत बनाएंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मेरी देवभूमि उत्तराखंड से आस्था का गहरा नाता है। सांसद निशंक ने कहा कि देश में पहली बार गरीब किसी सरकार का एजेंडा बने हैं।140 करोड़ देशवासियों का विश्वास बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी नए भारत की अनुभूति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के साथ मिल-बैठकर सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व उसके प्रगति की जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के हितों के लिए आगे और क्या किया जा सकता है उसकी भी चर्चा प्रधानमंत्री सीधे लोगों से कर रहे हैं।लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित. सांसद निशंक ने कहा कि यह परिवर्तन लोगो के विश्वास का है। मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत मोदी गारंटी वाली गाड़ी की चर्चा करते हुए कहा कि यह भी लोग पहली बार देख रहे हैं कि लाभार्थियों से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है। सरकारी योजनाओं के प्रगतिल उसे प्राप्त करने की बाबत संपूर्ण जानकारी लाभार्थियों से प्राप्त किया जा रहा है।