हिन्दी पत्रकारिता को कोई नकार नही सकता-डा.रमेश पोखरियाल निशंक
1 min read

हिन्दी पत्रकारिता को कोई नकार नही सकता-डा.रमेश पोखरियाल निशंक हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब मे संगोष्ठी आयोजित हरिद्वार, 30 मई। विजन के साथ मिशन को आगे बढ़ाना हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत से ही पहचान है। अखबार की विश्वसनीयता आज भी सबसे ज्यादा है। हिन्दी पत्रकारिता को कोई भी नकार नही सकता। सकारात्मक पत्रकारिता आज की जरूरत है। नकारात्मकता से तात्कालिक लाभ के अलावा कुछ हासिल नही हो सकता। उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को प्रेस क्लब सभागार मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आयोजित संगोष्ठी समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि विश्वसनीयता हासिल करने के लिए साहस होना चाहिए। जिसकी शुरूआत करीब दो सौ वर्ष पूर्व हिन्दी पत्रकारिता की शुरूआत के साथ हुई। उन्होने कहा कि पत्रकारिता गौरव का ंक्षेत्र है। इसमे मिशन की अवधारणा को अपनाते हुए विजन के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होने कहा कि पत्रकारिता मे संवेदनशीलता व जबावदेही जरूरी है। उन्होने कहा कि पिछले चार दशक मे पत्रकारिता में काफी परिवर्तन आया है। अवसर बढ़े हैं तो चुनौतियां भी बढ़ी है। इन चुनौतियो का सामना करने के लिए पत्रकारो को समय के साथ दौड़ना पडेगा। जो इन चुनौतियो के साथ नही दौड़ेगे, वो गिर जाते है। उन्होने कहा इस समय स्वयं को चुनौती देने की जरूरत है। पत्रकारिता समाज एवं देश की उन्नत्रि के लिए सेतु का काम कर सकता है। उन्होने कहा कि हर क्षेत्र मे हो रही गिरावट का असर पत्रकारिता पर भी पड़ा है। इस क्षेत्र मे भी गिरावट आयी है। लेकिन आज भी विश्वसनीयता का मतलब अखबार की अवधारणा सबसे आगे है। संगोष्ठी समारोह मे बतौर मुख्य वक्ता अकु श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता मे लगातार मजबूती आयी है। लेकिन चुनौतियां भी बढ़ी है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता मे आने वाले छात्रों को, समाचार संकलन करने वाले पत्रकारो को हमेशा सामान्य ज्ञान से परिपूर्ण रहना चाहिए। उन्होने कहा कि पत्रकारिता मे बने रहने के लिए अद्यतन जानकारी के साथ साथ अध्ययनशील होना हमे इस क्षेत्र मे हमेशा आगे बढ़ने के लिए रास्ता बनायेगा। समारोह में गुरूकुल काॅगड़ी विवि, देवसंविवि तथा उत्तराखण्ड संस्कृत विवि मे पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले तीन मेधावी छात्रों को मुख्य अतिथि ने स्वर्ण पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता निरंजनी अखाड़ा के महंत दिगम्बर रधुवन ने की। समारोह मे आये अतिथियों का प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रवण कुमार झा एवं महासचिव अश्वनी अरोड़ा ने बुके देकर स्वागत किया। कोष सचिव सुनीलपाल तथा समारोह सचिव डा.मनोज सोही ने माल्यापर्ण कर स्वागत किया। समारोह की शुरूआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। समारोह मे प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व समारोह संयोजक संजय आर्य, एनयूजे जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा, डा.रजनीकांत शुक्ल, गोपाल रावत, बृजेन्द्र हर्ष, दीपक नौटियाल, राजेश शर्मा, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, त्रिलोक चन्द्र भटट् ने भी अपने अपने विचार रखते हुए पत्रकारो को पत्रकारिता दिवस की शुभकामनाएं दी। समारोह के अंत मे प्रेस क्लब के पत्रकारों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता ओम प्रकाश जमदग्नि, डा.विशाल गर्ग, भाजपा नेता मनोज गौतम, पूर्व सभासद दिनेश जोशी, एसएमजेएनपीजी काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्तरा, कांग्रेस नेत्री अंजू द्विवेदी, एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम छाछर, पूर्व महासचिव ललितेन्द्र नाथ, अमित कुमार गुप्ता, राजकुमार, सुदेश आर्या, मनोज रावत, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, सचिव संदीप शर्मा, प्रचार सचिव जयपाल सिंह, ठाकुर शैलेन्द्र सिंह, मुदित अग्रवाल, विकास चैहान, डा.शिवा अग्रवाल, संदीप रावत, राधिका नागरथ, केपी चैहान ,अमर सिंह, डा.पंकज कौशिक, प्रवीण झा, मंजू नेगी, गोस्वामी गगनदीप, संजीव शर्मा, नरेश दीवान शैली, कांशीराम सैनी, दयाशंकर वर्मा, अवधेश शिवपुरी, विवेक शर्मा, सुर्यकांत बेलवाल, रामेश्वर गौड़, रामेश्वर शर्मा, अमरीश कुमार, तनवीर अली, रविन्द्र सिंह, शिवांग अग्रवाल सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
NEWS HIGHLIGHTS हिन्दी पत्रकारिता को कोई नकार नही सकता-डा.रमेश पोखरियाल निशंक हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब मे संगोष्ठी आयोजित। No one can deny Hindi journalism – Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank Seminar was organized in Press Club on the occasion of Hindi Journalism Day.




