गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार ने किया ग्राम प्रधानों का सम्मान

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 जनवरी। हरिद्वार जनपद के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 28 ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया है विनय प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जो कि पूर्णतः अपराध मुक्त हैं। इसलिए उन्हें इस उपलब्धि के लिए यह सम्मान पत्र दिया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव न्यायमूर्ति सीनियर डिवीजन सिमरनजीत कौर ने बताया कि सुबह गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला जज ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद एक विशेष समारोह में जिला जज न्यायमूर्ति द्वारा ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया गया इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।











