हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को नकारा दिया है- नरेश शर्मा
1 min read

हरिद्वार ग्रामीण की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को नकारा दिया है- नरेश शर्मा हरिद्वार, 10 फरवरी। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने कहा कि चुनाव में हार को सामने देख भाजपा बौखला गयी है। आप के पोस्टर बैनर फाड़े जा रहे हैं। उनके कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकद्मे दर्ज करने के साथ डराया धमकाया जा रहा है। उनकी गाड़ी की बार-बार चेंकिंग की जा रही है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश शर्मा ने दावा किया इस चुनाव में क्षेत्र की जनता ने भाजपा और कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ फरेब की राजनीति कर रही है। आप कार्यकर्ताओं को भ्रमित करने के लिए भाजपा के लोग उनके संबंध में झूठा प्रोपेगंडा फैला रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी जनता से झूठे वादे कर रहे हैं। लेकिन जनता सब कुछ समझती है और आम आदमी पार्टी की विकासवादी नीतियों का समर्थन कर रही है। उन्होंने कहा आप की सरकार बनने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के विजन को उत्तराखण्ड में लागू किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

