October 2, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

कांग्रेस सरकार बनने पर दूर करेंगे जनसमस्याएं- एडवोकेट वरूण बालियान

1 min read

कांग्रेस सरकार बनने पर दूर करेंगे जनसमस्याएं- एडवोकेट वरूण बालियान
हरिद्वार, 29 अगस्त। सुभाष नगर की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला तथा जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान वरूण बालियान ने कहा कि सुभाष नगर की तमाम सड़कें क्षतिग्रस्त हैं। निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण खाली प्लाटो में बरसाती पानी इकठ्ठा होने के कारण उसमें मच्छर पनप रहे हैं। जिससे डेंगू, मलेरिया आदि संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है। गली गली अवैध रूप से शराब बिकने के कारण क्षेत्र के युवा नशे के आदि हो रहे हैं। क्षतिग्रस्त पुलियाओं का निर्माण लोग आपसी सहयोग से पैसा इकठ्ठा कर करा रहे हैं। जनप्रतिनिधि समस्याओं के प्रति आंखे मूंदे बैठे हैं। स्थानीय लोगों के जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। वरुण बालियान ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक जनसमस्याएं दूर करने मे पूरी तरह नाकाम रहे हैं। लगातार दूसरे कार्यकाल में भी विधायक लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में विफल ही साबित हुए हैं। सरकार व विधायक की कार्यशैली से परेशान क्षेत्रीय जनता चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर द्यक्षेत्र की समस्याएं दूर कर लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत कराएं। इस दौरान अनिल चौहान, महावीर चौधरी, रोहित चौहान, सुरेश, मोहन, भूपेंद्र वशिष्ठ, पंकज त्रिपाठी, शुभम धीमान, शुभम बिष्ट, बंधन, मयंक, अखिलेश आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.