अभय हत्या कांड में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 26 दिसम्बर। दिल्ली निवासी अभय शर्मा उर्फ हनी हत्याकांड में वांछित एक आरोपी को श्यामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में मुख्य आरोपी नीरज शुक्ला पुत्र त्रिभुवन शुक्ल निवासी विकासपुरी दिल्ली को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। थाना श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत रवासन नदी के किनारे बरामद हुए अभय शर्मा उर्फ हनी के शव की पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद पहचान कर पायी थी। शव की पहचान होने के बाद जांच पड़ताल करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच पड़ताल और आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आया था कि उधारी और अय्याश जीवन शैली के चलते अभय के दो दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी। जिनमें से नागेंद्र पुत्र सिंहराज निवासी ग्राम बोहापुर टिगांओ जिला फरीदाबाद हरियाणा फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने लोहे का पुल नहर पटरी के पास कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से यामहा मोटरसाईकिल भी बरामद की गयी है। पुलिस टीम में एसआई विक्रम बिष्ट, कांस्टेबल राहुल देव व रमेश सिंह शामिल रहे।