हरिद्वार की कनखल थाना जगजीतपुर में पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन चोर, चोरी करते है सिर्फ रेंजर साइकिल
1 min read

हरिद्वार 16 मार्च – हरिद्वार की कनखल थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के नाम शहजाद, साजिद और राहुल है जो यूपी के मेरठ के निवासी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है।कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि जगजीतपुर निवासी नितिन वालिया की 13 मार्च को उनकी दुकान के बाहर से एक रेंजर साइकिल चोरी कर ली। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। बीते मंगलवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन चोर जियापोता गांव के तिराहे पर खड़े है। पुलिस ने जाल बिछाकर तीनो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने की गई तो उनकी निशानदेही पर 6 साइकिल और बरामद हुई है। तीनों आरोपियों ने बताया कि अलग-अलग जगहों से साइकिल चोरी करके यूपी के मेरठ में सस्ते दामों में बेच देते थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। तीनों को आज ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत, जगजीत को चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार, एसआई उपेंद्र, सिपाही सतेंद्र रावत, वीरेंद्र रावत, बलवंत सिंह और कुलदीप सिंह शामिल रहे।



