May 31, 2023

Haridwar Lokmat

All News In Seconds

खानपुर बॉर्डर पर पुलिस की यूपी की ओर से आ रहे दो बदमाशों से मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली

1 min read

पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 5 अप्रैल । हरिद्वार जिले के लक्सर में बुधवार पांच अप्रैल शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक गोली बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को लक्सर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि इस दौरान एक बदमाश मौका पाकर फरार हो गया है। हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान अपनी टीम के साथ हरिद्वार पुरकाजी रोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने उनकी पीछा किया तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और खेतों में जा छिपे। पुलिस की तरफ से जब जवाबी फायरिंग की गई तो नीरज नाम के बदमाश के पैर में गोली लग गई थी, जिससे वो घायल होकर वहीं गिर गया। हालांकि इस दौरान उसका साथी मौका देखकर फरार हो गया। पुलिस तत्काल घायल बदमाश को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल बदमाश का नाम नीरज ककरोला है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।जिस पर मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमों में आरोपी हैं।

बाइट:- अजय सिंह – एसएसपी, हरिद्वार
PROMO OF DEV GANGA REAL ESTATE – HARIDWAR PROPERTY CONSULTANT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Williams Technologies | Newsphere by AF themes.