चाय विक्रेता की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
पंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 23 जून। शनिवार को उत्तरी हरिद्वार में हुई चाय विक्रेता की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। मृतक द्वारा आरोपी की पत्नि से छेड़छाड़ और कूड़ा बीनने को लेकर हुआ विवाद हत्या की वजह बना। 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा की है। शनिवार की सवेरे उत्तरी हरिद्वार में भूमानिकेतन के पास चाय की रेहड़ी लगाने वाले रमेश गुप्ता की कूड़ा बीनने वाले शख्स ने कहासुनी और विवाद के बाद चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। सूचना पर नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और लहुलुहान हालत में पड़े रमेश गुप्ता को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पड़ोसी दुकानदार गंगा कॉलोनी हरिपुर कलां निवासी मनीष कुमार पुत्र कृष्णपाल की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकद्मा दर्ज करने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने जांच पड़ताल और मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोतीचूर फाटक के पास से हत्यारोपी दीपक यादव पुत्र शंकर सिंह निवासी ग्राम हडिया इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी बंगाली बस्ती हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपी दीपक यादव ने बताया कि वह और उसकी पत्नि कूड़ा बीनने काम करते हैं। मृतक अकसर उसकी पत्नि से छेड़छाड़ करता था। शनिवार को भी उसका रमेश से विवाद हो गया। जिस पर उसने चाकू से वारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। पुलिस टीम में एसएसआई सतेंद्र बुटोला, एसआई संजीत कंडारी, एसआई शैलेंद्र ममगाई, हेडकांस्टेबल संजय, कांस्टेबल मनविंदर सिंह शामिल रहे।