राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों, गरीबों के हितों की आवाज उठाते रहेंगे- विशाल प्रधान
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 19 सितम्बर। यूथ कांग्रेस महानगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अपशब्द बोलने व जान से मारने की बयानबाजी के विरोध में वाल्मीकि चौक पर निखिल सौदाई व अमित राजपूत के नेतृत्व में प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी धमकीयों से डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी पिछड़ों, दलितों, गरीबों के हितों की आवाज उठाते रहेंगे। प्रदेश सचिव सागर बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को इसलिए आतंकवादी कह दिया, क्योंकि राहुल गांधी हर हर समाज व हर धर्म को साथ लेकर चल रहे हैं। भारत जोड़ो यात्रा सहित अनेक कार्यक्रमों के साथ देश के अंदर अमन और भाईचारा कायम कर रहे हैं। जिससे भारतीय जनता पार्टी के नेता बौखला चुके हैं। जिला उपाध्यक्ष निखिल सोदाई ने कहा कि राहुल गांधी का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।महानगर उपाध्यक्ष अंकित सूद ने कहा कि राहुल गांधी की विचारधारा जन-जन और युवाओं तक पहुंच गई हैं जिसकी चिंता भाजपा को सताने लगी है। इस दौरान लविश जाटव, इशांत पांडे, अनुज जलोटा, विनय चौटाला, केशव बिरला, सुधांशु चंचल, अमन वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।