बीजेपी पार्षद दल का उपनेता चुने पर ब्राह्मण समाज ने किया राजेश शर्मा को सम्मानित Rajesh Sharma honored by the Brahman Samaj on choosing the Deputy Leader of BJP Councilor
1 min read
HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
बीजेपी पार्षद दल का उपनेता चुने पर ब्राह्मण समाज ने किया राजेश शर्मा को सम्मानित
Rajesh Sharma honored by the Brahman Samaj on choosing the Deputy Leader of BJP Councilor
हरिद्वार, 7 जुलाई। अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद द्वारा कनखल स्थित प्रदेश कार्यालय में परिषद के वरिष्ठ सदस्य पं.राजेश शर्मा को नगर निगम बोर्ड में बीजेपी पार्षद दल का उपनेता चुने जाने पर भगवान परशुराम का चित्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजेश शर्मा ने परिषद के सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज को कई मोर्चों पर सक्रिय होने की आवश्यकता है। ब्राह्मण समाज को वोट बैंक के रूप में स्थापित होना होगा। परिषद प्रदेश अध्यक्ष पं.मनोज गौतम ने कहा कि ब्राह्मणों को संगठित और चारित्रिक रूप से सुदृढ़ बनना होगा। छोटे बड़े सभी ब्राह्मण संगठनों को एक मंच पर आकर काम करने की आवश्यकता है। परिषद इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए पूरे देश में सभी ब्राह्मणों को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश संयोजक पं. बालकृष्ण शास्त्री ने परिषद की कार्यशैली के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि परिषद ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार की दिशा में प्राथमिकता से कार्य कर रही है। कक्षा 9 से 12 तक की निःशुल्क आॅन लाइन शिक्षा हेतु एक एप का निर्माण किया गया है जिसे शीघ्र ही लांच किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मण संगठनों को दलगत राजनीति से उपर उठकर स्वजातीय समाज के बच्चों एवं समाज के बन्धुओं का सम्मान व उत्साहवर्धन करना चाहिए। इस अवसर पर जिला संयोजक पं.प्रदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष पं.अमित भट्ट, जिला महामंत्री पं.विकास शर्मा, पं.नवीन भट्ट, लोकेश भारद्वाज सहित परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राजेश शर्मा को सम्मानित करते ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी