आरटीओ रश्मि पंत ने बच्चों को सिखाए यातायात के नियम
1 min readपंडित दिव्यांश शर्मा स्वतन्त्र पत्रकार हरिद्वार, 4 दिसम्बर। यातायात के नियमों की जानकारी देने के लिए शनिवार को हरिद्वार आरटीओ स्थानीय श्री चैतन्या टेक्नो स्कूल बहादराबाद पहुंची। उन्होंने यहां के छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी और उन्हें पालन करने के तरीके भी बताए। आरटीओ ने छात्रों को बताया कि उन्हें वाहन चलाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या-क्या जरूरी दस्तावेज उनके पास होने चाहिए। इस दौरान आरटीओ ने कुछ छात्रों को मंच पर बुलाकर उनसे यातायात नियमों से जुड़े सवाल भी किए। आरटीओ रश्मि पंत हरिद्वार के काफी स्कूलों मे जन जागरूकता के काफी कार्यक्रम कर चुकी है। रश्मि ने बताया कि वे आगे भी अन्य स्कूलों में जाकर छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेंगी।