बिजली पोल के बक्सों में शराब छिपा रहे माफिया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष लव दत्ता ने शहर में खुलेआम अवैध शराब का धंधा होने का आरोप लगाया है
1 min read
HARIDWAR
लोकमत
ब्यूरो न्यूज़ डेस्क
हरिद्वार, 2 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष लव दत्ता ने शहर में खुलेआम अवैध शराब का धंधा होने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि शराब माफिया शराब छुपाने के लिए बिजली की लाईन के खम्बों पर लगे बाॅक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। लवदत्ता ने आरोप लगाया कि शहर में गली गली खुलेआम बिक रही अवैध शराब के मामले में पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अवैध रूप से बिक रही शराब की लत में पड़कर युवा वर्ग अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सप्तऋषि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा हैं। शराब माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बिजली के खंबों पर लगे बाॅक्स में शराब छुपा रहे हैं। कई बार पुलिस से शिकायत की गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार किया। लवदत्ता ने कहा कि खुलेआम शराब बिकने से क्षेत्र के शांतिप्रिय लोग परेशान है। महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शराब बेचने वालों पर लगाम नहीं लगायी गयी तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
फोटो – लव दत्ता
महानगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी